राहत: दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 7.5 फीसदी हुई, कोविड अस्पतालों में 70 फीसदी बेड खाली

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच तीसरे दिन भी 28 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 9.06 लाख के पार पहुंच गया है और इस दौरान 550 से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति अब कुछ नियंत्रण में है और यहां संक्रमण के मामलों में वृद्धि की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। राजधानी में अब तक 1,13,740 लोग कोरोना की चपेट में आये हैं तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 3411 हो गयी है। यहां 91,312 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। बीते सोमवार को यहां लगभग दो महीने के बाद संक्रमण की दर में 8 फीसदी से कम देखी गई। इसके साथ ही दिल्ली में एक सप्ताह से पॉजिटिविटी रेट में भी 10 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि राजधानी में अगर लबें समय तक यही स्थिति रही तो कोरोना से जल्द राहत मिल सकती है।

PunjabKesari

8 फीसदी से कम घटकर 7.5 फीसदी हुई संक्रमण दर
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को यहां 21,236 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें से 1573 मामलों में ही संक्रमण की पुष्टि की गई। राजधानी में बीते सोमवार को 30 अप्रैल के बाद ऐसा पहली बार हुआ की संक्रमण दर 8 फीसदी से घटकर 7.5 फीसदी दर्ज की गई है। दिल्ली में अब प्रति 100 लोगों के टेस्ट में 10 से कम लोग ही संक्रमित पाए जा रहे हैं। दिल्ली में संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। बीते 20 दिनों में संक्रमण दर 23 फीसदी से घटकर 7.5 फीसदी पर आ गई है जोकि दिल्ली वालों के लिए एक राहत की खबर है। ऐसे में अगर विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो संठन के मुताबिक 0.5 फीसदी संक्रमण दर होने पर सामान्य हालात माने जाते हैं।

PunjabKesari

कोविड अस्पतालों में 70 फीसदी बेड खाली 
दिल्ली तेजी से घट रही कोरोना की रफ्तार के चलते यहां अब बेड भी खाली होते जा रहे हैं। फिलहाल यहां कोविड अस्पतालों में 70 फीसदी बेड खाली हैं। वहीं गंभीर मरीजों के लिए 1053 वेंटिलेटर बेड भी खाली हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में कोरोना महामारी के चलते प्लाज्मा थेरेपी काफी कारगर साबित हुई है। ऐसे में अब दिल्ली सरकार ने लोकनायक अस्पताल में दूसरा प्लाज्मा बैंक तैयार कर लिया है। इससे पहले देश का पहला प्लाज्मा बैंक दिल्ली में ही इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलिअरी साइंस में खोला गया था।

PunjabKesari

गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर
देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में संक्रमितों का आंकड़ा 42 हजार के पार पहुंच गया है और अब तक 42,722 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2,055 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 29,770 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। दक्षिण के राज्य कर्नाटक में 41,581 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 757 लोगों की इससे मौत हुई है। राज्य में 16,248 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 38,130 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से 955 लोगों की मौत हुई है जबकि 24,203 मरीज ठीक हुए हैं। दक्षिण के एक और राज्य तेलंगाना में भी कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Related News