काेरोना का खतरनाक रूप: एक दिन में आए रिकॉर्ड 90,000 मामले और 714 लोगों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 11:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारत में वैश्विव महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 89,129 नये मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में एक दिन के दौरान सर्वाधिक मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 89,129 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 हो गयी है।


1,15,69,241 मरीज हुए कोरोनामुक्त
वहीं इस दौरान 44,202 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,15,69,241 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 6,58,909 हो गये हैं। इसी अवधि में 714 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,64,110 हो गयी है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.36 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.32 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.32 फीसदी रह गयी है।


महाराष्ट्र मामलों में शीर्ष पर
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 23360 बढ़कर 3,91,257 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 24126 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 24,57, 484 पहुंच गयी है जबकि 481 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 55,379 हो गया है।


राजधानी में भी हालात हो रहे बेकाबू
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 952 मामले बढ़कर 26511 हो गये तथा 1835 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 96 हजार 239 हो गया है जबकि 15 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4632 हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 1660 बढ़कर 10498 हो पर आ गये हैं। यहां अब तक 11,036 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है जबकि 643686 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। छत्तीसगढ़ में 3458 और सक्रिय मामले बढ़कर 39,987 पहुंच गये हैं। राज्य में 3,20, 613 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 34 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 4,204 हो गयी है।

 

पंजाब में भी  बढ़ रहे मामले
पंजाब में सक्रिय मामले 812 बढ़कर 24,614 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,11,325 हो गई है जबकि 6,926 मरीजों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 17,043 हो गयी है तथा अभी तक 12,738 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8,59,709 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। मध्य प्रदेश में 961 सक्रिय मामले बढ़कर 27,057 हो गये हैं तथा अब तक 2,76,002 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,998 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 386 और बढ़कर 12,996 हो गये हैं तथा अभी तक 4,528 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 2,92,584 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। हरियाणा में इस अवधि में 636 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 10,252 हो गई है। वहीं इस बीमारी से 3164 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 2,78,883 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 6513 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10,331 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,71,345 लोग स्वस्थ हुए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News