CORONA VIRUS: भारत की इस लैब में तैयार किया जा रहा है कोरोना, देखे रिपोर्ट

Thursday, Apr 02, 2020 - 12:50 PM (IST)

नई दिल्ली: इस जानलेवा वायरस के जीनोम स्ट्रक्टर को समझने के लिए हैदराबाद की एक लैब में कोरोना वायरस को पैदा किया जा रहा है। जी हां, परन्तु आपको इस बात से डरने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वैज्ञानिक अगर इसे सही ढंग से समझने में कामयाब हुए तो उम्मीद है कि कोरोना वायरस की दवा और टीका बनाने में आसानी हो सकती है यह टेस्ट कोशिकीय और आणविक जीव विज्ञान केंद्र (सीसीएमबी) की लैब में किया जा रहा है।

सीसीएमबी ने शुरू कर दी है कोरोना की जांच
सीसीएमबी निदेशक राकेश मिश्रा ने कहा, 'हमने Covid-19 पर रिसर्च शुरू कर दी है। इसी के साथ प्रयोगशालाओं में इस वायरस को बड़ी संख्या में पैदा करना शुरू कर दिया है, जिससे कि हम इसे कोशिकाओं में इसकी वृद्धि का अध्ययन करने के वास्ते सीरम जांच के लिए इस्तेमाल कर सकें।' उन्होंने यह भी कहा कि सीसीएमबी ने मंगलवार से कोरोना वायरस के नमूनों की जांच शुरू कर दी। संस्थान एक दिन में सैकड़ों नमूनों की जांच करने में समर्थ है।

 

Riya bawa

Advertising