जयपुर में एक और इटली नागरिक में कोरोना वायरस की हुई पुष्टि, अब तक तीसरा मामला

Tuesday, Mar 03, 2020 - 08:08 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस भारत में दस्तक दे चुका है। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक और कोरोना वायरस का केस सामने आया है। जयपुर से अब तक तीन लोगों में कोरोना वायरस पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है। इटली के नागरिक को कोरोना वायरस होने की खबर सामने आई है।

वहीं, इससे पहले उत्तर प्रदेश के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए छह लोगों के नमूनों को अंतिम पुष्टि के लिए एनआईवी पुणे भेजा गया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया ‘‘किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में जिन छह लोगों के टेस्ट किये गए थे, उसमें वे पॉजिटिव आये हैं। मगर केन्द्र सरकार के जो नियमन हैं उनके अनुसार देश में कहीं भी कोई नमूना पॉजिटिव दिखाई देगा तो एनआईवी पुणे से ही उसकी पुष्टि होती है।'' उन्होंने कहा ‘‘एनआईवी से पुष्टि के लिए नमूने भेजे गए हैं। इसको हम लोग मानते हैं कि वे सभी 'हाई रिस्क' में हैं।''  

सिंह ने कहा कि आगरा के निवासी वे सभी छह लोग पहले ही सफदरजंग अस्पताल में भेजे जा चुके हैं। इन सभी को कोरोना का संक्रमण है या नहीं यह पुणे की एनआईवी लैब से पता चलेगा। फिलहाल इन्हें 'हाई रिस्क' की श्रेणी में माना जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ‘‘एक परिवार यूरोप में छुट्टी मनाने गया था, वह दिल्ली लौटा जहां उसके सभी रिश्तेदार इकट्ठा हुए। उन रिश्तेदारों में से कुछ आगरा के, कुछ दिल्ली के और कुछ नोएडा के थे।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग और केंद्र सरकार के जरिए प्राप्त सूचना के बाद हमने आगरा के परिवार को देखा। आगरा के परिवार के सैंपल लेने के बाद छह लोग पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली के अनुरोध पर हमने उन्हें सफदरजंग अस्पताल भेजा है।'' उन्होंने बताया ‘‘बाकी उनके परिवार के लोग और उनके नौकर या ड्राइवर वगैरह को हमने आगरा में ही उनके घर पर ही रखा है और उन्हें कहीं बाहर न

Yaspal

Advertising