...जब चीनी नागरिकों से हाथ मिलाने से डरते रहे भारतीय

Saturday, Feb 01, 2020 - 10:21 AM (IST)

पानीपत: यहां एक विवाह समारोह में आए चीनी मेहमानों से कोरोना वायरस के कारण हाथ मिलाने से स्थानीय लोग डरते रहे। हुडा सैक्टर-12 में धागा व्यवसायी देवेंद्र परुथी की भतीजी की शादी में एडवोकेट राजेश परुथी के साथ कुछ चीनी मेहमान भी आए हुए थे, यद्यपि ये चीन से काफी समय पहले भारत आए थे, परंतु कोरोना वायरस ने उन्हें भी संदेह के घेरे में ला दिया। 

कोरोना वायरस के कारण हाथ मिलाने से परहेज

चीनी मेहमानों से हाथ मिलाने की अपेक्षा स्थानीय लोग हाथ जोड़कर ही उनका अभिवादन करते रहे। कोरोना वायरस से आतंकित लोग हालांकि, चीनी मेहमानों की खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे, परंतु उनसे निकट की प्रगाढ़ता से संकोच कर रहे थे, जो उनके चेहरे पर झलक रही थी। बता दें कि हथकरघा नगरी पानीपत में चीन के उद्यमियों का आना-जाना लगा रहता है। इस वायरस के फैलने के बाद पानीपत का हैंडलूम और कम्बल उद्योग भी प्रभावित हुआ है।

Anil dev

Advertising