जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 99 हजार के पार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 07:17 PM (IST)

जम्मू(सतीश) : जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 99,844 पहुंच गया है जबकि 92,880 संक्रमित उपचार करवाकर नैगेटिव होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। वहीं जम्मू कश्मीर में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 1549 तक पहुंच गय है। आज 7 संक्रमितों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा।  

PunjabKesari
आज जम्मू कश्मीर में 492 नए केस सामने आए। आज तक जम्मू संभाग से 520 और कश्मीर संभाग से 1029 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है। श्रीनगर में 383, बारामूल्ला में 151, बडग़ाम में 95, पुलवामा में 84, कुपवाड़ा में 75, अनंतनाग में 75, बांदीपुरा में 48, गांदरबल में 35, कुलगाम में 48, शोपियां में 35 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 271, राजौरी में 48, ऊधमपुर में 32, डोडा में 48, कठुआ में 33, पुंछ में 22, साम्बा में 25, किश्तवाड़ में 15, रामबन में 18 और रियासी में 8 कोरोना रोगी की मृत्यु हुई है। जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस की 25,29,786 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 24,29,942 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 6,98,310 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 15,844 लोगों को रखा गया है और 5,415 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 41,306 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 6,34,196 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है।

 PunjabKesari
आज कश्मीर संभाग से 286 और जम्मू संभाग से 206 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। कुल 492 मामलों में से 36 बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री व 456 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। आज सबसे अधिक 131 मामले कश्मीर संभाग के श्रीनगर जिले से मामले सामने आए हैं जबकि जम्मू जिले से 93 मामलों की पुष्टि हुई है। बारामूल्ला में 28, बडगाम में 38, पुलवामा में 9, कुपवाड़ा में 14, अनंतनाग में 18, बांदीपुरा में 10, गांदरबल में 36, कुलगाम में 1, शोपियां में 1, राजौरी में 5, ऊधमपुर में 24, डोडा में 12, कठुआ में 14, पुंछ में 5, साम्बा में 11, किश्तवाड़ में 28, रामबन में 8 और रियासी में 6 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हंै।

PunjabKesari

 

 

जम्मू कश्मीर में अब तक 99,844 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 39,668 जम्मू संभाग और 60,176 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। जम्मू कश्मीर में 5,415 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 1,527 और कश्मीर संभाग में 3,888 मामले एक्टिव हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक 92,880कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 37,621 और कश्मीर संभाग से 55,259 रोगी ठीक हुए हैं। आज 635 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए, इनमें कश्मीर संभाग से 435 और जम्मू संभाग से 200 लोग स्वस्थ हुए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News