महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से और 105 ने तोड़ा दम, 2190 नए मामले

Wednesday, May 27, 2020 - 10:06 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में बुधवार को सबसे ज्यादा 105 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई। इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से राज्य में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1897 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 2190 और लोगों के संक्रमित होने के बाद कुल मामलों की तादाद 56,948 हो गई। 

अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है जब महाराष्ट्र में कोविड-19 बीमारी से 100 से ज्यादा मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई है। उन्होंने बताया कि 32 मरीजों की मौत मुंबई में हुई है। उन्होंने बताया कि 105 मौत में से 39 पिछले दो दिनों में हुईं और 66 मौत 21 अप्रैल से 24 मई के दौरान हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि संक्रमण को मात देने के बाद 964 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। अबतक 17,918 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

Pardeep

Advertising