आसाराम को जेल में सता रहा है कोरोना वायरस का डर, सुब्रमण्यन स्वामी ने की रिहाई की मांग

Monday, Mar 30, 2020 - 05:10 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर के देशों में देखने को मिल रहा है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कई प्रदेश सरकारों ने जेलों में बंद कैदियों को छोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। 


 सुब्रह्मण्यम स्वामी ने किया ट्वीट
इसी बीच  नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी आसाराम  रोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका जताते हुए रिहाई की मांग कर रहे हैं। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आसाराम बापू की भी रिहाई की मांग की है।सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सोमवार को एक ट्वीट किया, ‘यदि दोषी करार कैदियों को छोड़ा जा रहा है तो गलत तरीके से दोष सिद्ध करार 85 वर्षीय बीमार आसाराम बापू को पहले छोड़ना चाहिए।’

आसाराम को लग रहा है डर
गौरतलब है कि जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद 1375 कैदियों में आसाराम बापू भी है। बीते दिनों कोरोना के बहाने खुद को पैरोल पर छोड़े जाने की मांग को लेकर आसाराम के भूख हड़ताल पर बैठने की भी खबर आई थी। बताया जाता है कि आसाराम को कोरोना के कारण कैदियों के बीच डर लग रहा है।

Anil dev

Advertising