कोरोना संकट के बीच जब सड़कों पर उतरे 'यमराज', बोले-घर से बाहर निकले तो...

Wednesday, Apr 01, 2020 - 06:50 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर दुनिया में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है ।इस संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है। इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर सरेआम घूम रहे । इसी को देखते हुए आंध्र प्रदेश की पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया है।

दरअसल आंध्र प्रदेश पुलिस ने कर्नूल में कलाकारों की मदद से पुलिस एक ऐसा ही प्रयास करती नज़र आई। यहां पर पुलिस लोगों को यमराज की मदद से ये संदेश दे रही है कि अगर आप घर से बाहर निकलेंगे तो यमराज आपको ले जाएंगे। आपको बतां दे कि आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोनावायरस के 43 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है।

Anil dev

Advertising