कोरोना वायरस: ताजमहल, आगरा किला समेत सभी स्मारक 31 मार्च तक बंद

Tuesday, Mar 17, 2020 - 01:52 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संस्कृति मंत्रालय ने, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत देशभर के स्मारक, पुरातत्व स्थलों, संग्रहालयों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है। मंगलवार से ही यह सभी स्मारक, पर्यटन और पुरातत्व स्थल 31 मार्च तक पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे। 

आगरा में ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, एत्माद्दौला, सिकंदरा, महताब बाग समेत स्मारक बंद रहेंगे। देश के प्रमुख स्मारकों में कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, अजंता एलोरा की गुफाओं समेत 200 से ज्यादा ऐतिहासिक स्मारकों, पुरातत्व स्थलों और संग्रहालयों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है तथा 124 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को सभी शिक्षण संस्थान, सिनेमा हॉल, जिम, शॉपिंग मॉल 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। 

shukdev

Advertising