कोरोना: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अपने कर्मियों के लिए एडवाइजरी, बिना मास्क लगाए न करें किसी से बात

Thursday, Mar 12, 2020 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अपने कर्मियों और मोटर वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि अल्कोहल टेस्टिंग के दौरान ब्रीद एनेलाइजर (Breathe analyzer) में इस्तेमाल करने के लिए अतिरिक्त स्ट्रॉ भी मुहैया करवाए गए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) एनएस बुंदेला ने कहा कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों को अतिरिक्त मास्क, स्ट्रॉ और हैंड ग्लव्स मुहैया करवाए गए हैं।

 

उनसे कहा गया कि संभव हो तो वे हाथ धोएं या फिर ग्लव्स का इस्तेमाल करें। उन्हें निर्देश दिया गया है कि किसी से भी बिना मास्क लगाए बात नहीं करें, खासकर एल्कोमीटर टेस्ट के दौरान।'' उन्होंने यह भी बताया कि एल्कोमीटर के लिए हर किसी को अलग स्ट्रॉ दी जाएगी जो केवल एक बार इस्तेमाल के योग्य होगी। 

Seema Sharma

Advertising