बच्ची की अपील-पापा घर से बाहर मत आना वर्ना कोरोना जीत जाएगा, PM ने शेयर किया वीडियो

Friday, Mar 27, 2020 - 04:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस (covid-19) के खिलाफ जहां डॉक्टर्स और नर्स दिन-रात मरीजों की देखभाल कर रहे हैं। आईसोलेशल की साफ-सफाई, सड़कों को सेनेटाइज करने में सफाईकर्मचाारी और अन्य लोग जुटे हुए हैं। इन सबके  बीच और भी योद्धा हैं जो सोशल मीडिया पर लोगों से घरों में रहने की अनोखे ढंग से अपील कर रहे हैं। पीएम मोदी भी इन योद्धाओं की काफी तारीप कर रहे हैं और लोगों से कह रहे हैं कि इनकी भी सुनों। ये कोई और नहीं बल्कि बालयोद्धा हैं यानि कि छोटे-छोटे बच्चे जो अपने तरीके से लोगों को बाहर न निकलने की हिदायत दे रहे हैं।

 

पीएम मोदी ने ''बनो कोरोना वारियर्स'' का अभियान शुरू किया है और उदाहरण स्वरूप एक वीडियो उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया है। वीडियो में एक बेटी मुंबई में रह रहे अपने पापा को खत लिख रही है और बता रही है कि आप जहां हैं वहीं रहिए और अगर बाहर निकलोगे तो कोरोना जीत जाएगा। वीडियो में बच्ची बोल रही है, ''डियर पापा, मैं आपको बिल्कुल मिस नहीं कर रही हूं, मम्मी भी नहीं कर रही। मुंबई से भागकर आने की कोई जरूरत नहीं, आप जहां हैं वहीं पर रहना। आप बाहर निकलोगे तो कोरोना जीत जाएगा लेकिन हमें कोरोना को हराना है...है ना पापा। पीएम मोदी ने ऐसे कई संदेश देते हुए बच्चों के वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया है और लोगों से अपील की है कि 14 अप्रैल तक अपने घरों में ही रहना है।

 

Seema Sharma

Advertising