CORONA VIRUS: परीक्षण के लिए मिलेंगी 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट

Monday, Apr 06, 2020 - 01:59 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को आठ अप्रैल तक लगभग सात लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल जाएंगी। जिससे हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोविड-19 का बड़ी संख्या में परीक्षण किया जाएगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि एक चरण में पांच लाख किट मिलेंगी। जिनके लिए ऑर्डर दिया जा चुका है। 
इससे पहले रविवार को आईसीएमआर ने एंटीबॉडी-आधारित ब्लड परीक्षण शुरू करने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए नए प्रोटोकॉल निर्धारित किए थे। 
आईसीएमआर ने कहा था कि स्वास्थ्य सुविधाओं में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) के मामलों की निगरानी की जाएगी। मामलों में उछाल आने पर इनकी निगरानी की जाएगी और इन्हें सर्विलांस अधिकारी या अतिरिक्त जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जानकारी में लाया जाएगा।

 

Riya bawa

Advertising