CORONA VIRUS: 14.5 प्रतिशत युवा दोबारा आए संक्रमण की चपेट में- स्टडी

Saturday, Apr 04, 2020 - 03:32 PM (IST)

नई दिल्लीः वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में पाया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित 14.5 प्रतिशत युवा अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दोबारा इससे संक्रमित हो गए है। यह अध्ययन चीन और अमेरिका के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया है। इसके अनुसार 262 मामलों में से 38 मामले ऐसे पाये गये, जब युवा ठीक होने के दो सप्ताह बाद दोबारा इस संक्रमण से ग्रसित हुए।

बच्चो पर होता है अधिक असर 
यह अध्ययन दक्षिणी चीन के गुआंडोंग प्रांत से स्वास्थ्य अधिकारियों ने फरवरी के आखिर में किया। इस अधययन में यह पाया गया कि लगभग 14 प्रतिशत मामलों में युवा इस जानलेवा विषाणु से ठीक होने के दो सप्ताह के भीतर दोबारा इसकी चपेट में आ गए। वहीं कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि एक बार संक्रमण हो जाने के बाद इंसानी शरीर उसके प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर लेता है। शोधकतार्ओं के अनुसार जो 38 लोग दोबारा इस वायरस से संक्रमित हुए उनमें सिर्फ एक व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष से अधिक, जबकि सात की उम्र 14 वर्ष से कम थी। हालांकि, इस संक्रमण के मुख्य केंद्र वुहान के तोंगजी अस्पताल की टीम द्वारा पिछले महीने किए गये शोध में महज तीन प्रतिशत ऐसे मामले सामने आए, जब लोग दोबारा इस संक्रमण की चपेट में आए।  

Riya bawa

Advertising