कोरोना की लहर का कहर: 24 घंटे में देश में आए 1.26 लाख नए केस, 684 लोगों की मौत

Thursday, Apr 08, 2021 - 10:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस की काफी खतरनाक लहर चल रही है। कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से रिकॉर्ड टूटा है। देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1.26 लाख कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे में इस महामारी से 684 लोगों की मौत हुई है। ये देश में हामारी फैलने की शुरुआत होने के बाद से संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 126315 नए केस सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,28,01,785 हो गई है। 

दिल्ली में भी मचा हाहाकार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में covid-19 के 5506 नए मामले दर्ज किए गए, जो 24 नवंबर 2020 से बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी के कारण 20 मरीजों की मौत हुई और इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,133 हो गया।

महाराष्ट्र में हालात बेहद खराब
महाराष्ट्र में कोरोना से हालात ज्यादा खराब हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 59,907 मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 31,73,261 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में कोविड-19 से 322 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,652 पर पहुंच गई।

कोरोना पर पीएम मोदी का मंथन
करोना की बढ़ती रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक करेंगे। पीएम मोदी  राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के बीच कोरोना की बढ़ती रफ्तार, वैक्सीनेशन पर मंथन करेंगे। अगर इसी तेजी से कोरोना की रफ्तार रही तो केंद्र सरकार और राज्य सरकार कुछ बड़ा फैसला ले सकती है।

Seema Sharma

Advertising