तमिलनाडुः सीएम पलानीस्वामी का बड़ा ऐलान, जनता को मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी कोरोना वैक्सीन

Thursday, Oct 22, 2020 - 06:27 PM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बृहस्पतिवार को आश्वासन दिया कि कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने के बाद जल्द से जल्द राज्य के सभी वर्गों के लिए निशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां एक आधिकारिक यात्रा के दौरान पलानीस्वामी ने कहा, '' मैं यह घोषणा करना चाहूंगा कि जितने जल्दी टीका विकसित होता है (और राज्यों को उपलब्ध होता है) तमिलनाडु के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा और सरकार इसका खर्च वहन करेगी।'' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पिछले सप्ताह कहा था कि आने वाले कुछ महीनों में भारत को कोविड-19 का टीका प्राप्त होने की उम्मीद है।  


बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना के अब तक करीब 7 लाख मामले सामने आ चुके हैं, हालांकि इनमें रिकवर होने की संख्या साढ़े छह लाख से अधिक है। वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 35 हजार से अधिक है। तमिलनाडु में अब तक कोरोना से 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि बिहार में गुरुवार को भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जनता को सबसे पहले मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का वादा किया है।

 

Yaspal

Advertising