साम्बा  पहुंची   कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

Friday, Jan 15, 2021 - 10:12 PM (IST)

साम्बा (अजय): देश भर में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत के बीच अखिरकार साम्बा जिला के लोगों को भी राहत की किरण जाग गई और आज जिला साम्बा में भी कोरोना वक्सीन की पहली खेप पहुंच गई। डिप्टी कमिश्नर साम्बा रोहित खजूरिया ने नंदनी में बनाए गए एमरजैंसी कंट्रोल रूप में स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुए रोहित खजूरिया ने कहा, "वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है और इसके लिए 2 स्टेशन बनाए गए है, जिसमें एक जिला अस्पताल साम्बा और सी.एच.सी. रामगढ़ शामिल है।"


 डिसी ने कहा कि पहली खेप में कोरोना काल के पहले तौर पर काम करने वाले फ्रंटलाइन हैल्थ वर्कर्स को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर टास्क फोर्स टीमे तैयार की गई है और इसके लिए पूरी तैयारियां पहले ही की जा चुकी है। इस मौके पर ए.सी.आर. जतिंद्र मिश्रा, सी.एम.ओ. राजेंद्र सम्याल, जिला सूचना अधिकारी अजय शर्मा मौजूद थे।

Monika Jamwal

Advertising