सार्थक साबित हो रहे लखनपुर में कोरोना जांच को लेकर प्रयास

Wednesday, May 13, 2020 - 12:32 PM (IST)

कठुआ  :  जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में सरकार के प्रयासों से कोरोना जांच को लेकर किए गए प्रयास सार्थक साबित  हो रहे हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों में कौन पाजिटिव है, इसकी स्टीक पुष्टि कोरोना जांच से ही साफ पता चल रहा है। जिला कठुआ के अब तक 12 मामले पाजिटिव हो चुके हैं जबकि यह तमाम लोग बाहरी प्रदेशों से लखनपुर के मार्ग से ही कठुआ पहुंचे हैं। बसोहली और बिलावर के बाद एक नया मामला मंगलवार शाम को पाजिटिव आया है। बिलावर के सदरौता निवासी यह व्यक्ति फिलहाल कठुआ शहर के एक पैलेस में क्वारंटाइन है जिसे वहां से अब उपचार के लिए जममू शिफ्ट किया जाएगा।

सी.एम.ओ. ए.के.चौधरी ने बताया कि कठुआ में 12 मामले एक्टिव  हैं जबकि बसोहली में पाजिटिव आए लोगों के बाद उनके क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे करीब एक सौ लोगों के सैंपल लिए गए हैं इसी तरह से बिलावर के पाजिटव आए लोगों के बाद वहां के क्वारंटाइन सेंटर से 80 सैंपल लिए गए हैं जबकि हीरानगर के छप्पड़ मोड़ निवासी पाजिटिव और कठुआ में शाम को पाजिटिव आए मामले के बाद इन सेंटरों में ठहराए गए लेागों के भी सैंपल लिए जाएंगे। बता दें कि लखनपुर में जांच केंद्र बनाए जाने के बाद यह मामला पकड में आ रहे हैं। प्रशासन इनकी जांच के बाद इनकी रिपोर्ट आने तक इन्हें क्वारंटाइन करता है ताकि बाकी के लोगों को इनके संपर्क में आने से बचाया जा सके। 
---------------- 
 

Monika Jamwal

Advertising