फिर पैर पसार रहा कोरोना, केरल में आए 1,544 नए केस, 48 मरीजों मे तोड़ा दम

Saturday, Jun 04, 2022 - 10:02 PM (IST)

तिरुवनंतपुरमः केरल में शनिवार को कोविड-19 के 1,544 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,63,910 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। 

केरल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में संक्रमण से 48 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद महामारी से मरने वालों की कुल संख्या प्रदेश में बढ़कर 69,790 हो गई। केरल में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन कोविड-19 के नये मामलों की संख्या एक हजार से अधिक रही है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,972 हो गई है। 

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक के बाद वीणा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और कोरोना वायरस का कोई नया स्वरूप सामने नहीं आया है। मंत्री ने कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है और सभी लोगों से मास्क पहनने और टीका लगवाने का आग्रह किया। 

Pardeep

Advertising