दिल्ली में कोरोना ने फिर डराया, 24 घंटे में पांच मरीजों ने तोड़ा दम, पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल

Sunday, Jul 03, 2022 - 08:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 648 नये मामले सामने आए जबकि पांच मरीजों ने दम तोड़ा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, यहां संक्रमण दर 4.29 प्रतिशत दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,37,013 जबकि मृतकों की तादाद 26,271 हो गई है। इसके मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान 15,103 नमूनों की जांच की गई। राजधानी दिल्ली में कोरोना से 785 लोगों ने रिकवरी दर्ज की है, इसी के साथ अब तक कुल 19,07,474 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके है।

राजधानी दिल्ली में 3,268 एक्टिव मामले हैं। शहर में लगातार चौथे दिन नये मामलों की संख्या 1,000 से कम रही है। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 678 मामले सामने आए थे जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में शुक्रवार को 813 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी।  बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 865 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 4.45 प्रतिशत रही थी।

 

rajesh kumar

Advertising