दिल्ली में घटी कोरोना की रफ्तार, 1000 से कम नए केस, 3 मरीजों में तोड़ा दम

Sunday, May 15, 2022 - 11:34 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 613 नए मामले सामने आए तथा तीन और लोगों की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। दिल्ली में शनिवार को 673 नए मामले सामने आए थे और चार लोगों की मौत हो गई थी जो पिछले दो महीने में मौत के सबसे ज्यादा मामले थे। 

दिल्ली में महामारी से सात मार्च को तीन लोगों और चार मार्च को चार लोगों की मौत हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को संक्रमण के 899 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी। बृहस्पतिवार को संक्रमण के 1032 नए मामले आए थे। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 19,00,358 और मृतक संख्या 26,195 हो गई है। 

Pardeep

Advertising