सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती, कुछ दिन पहले हुआ था कोरोना...बोले- जल्द लौट आऊंगा घर

Friday, Apr 02, 2021 - 11:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती हुए हैं। तेंदुलकर ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि डॉक्टरों की सलाह पर वह अस्पताल में एडमिट हुए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले सचिन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और वे घर पर क्वारंटीन थे। सचिन घर पर कोरोना से जुड़े सारे जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे थे लेकिन अब उनको अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सचिन ने ट्वीट किया कि डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं, उम्मीद है कि मैं जल्द ही अस्पताल से ठीक होकर घर लौट आऊंगा। सचिन ने लिखा कि आप सभी लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं। साथ ही उन्होंने 2011 विश्व कप की 10वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और साथी खिलाड़ियों को बधाई दी।

बता दें कि सचिन ने हाल ही में वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था जिसके दौरान उनको कोरोना हुआ था। सचिन के अलावा इस सीरीज में उनके साथ खेल रहे तीन और पूर्व क्रिकेटरों- यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ और इरफान पठान को कोरोना हो गया था। वे तीनों क्रिकेटर अभी होम क्वारंटीन हैं।

Seema Sharma

Advertising