राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा Covid-19, सफाईकर्मी की बहू कोरोना पॉजिटिव, 125 परिवार क्वारंटाइन

Tuesday, Apr 21, 2020 - 08:33 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हहजार के पार चली गई हैं। इसी बीच कोरोना वायरस ने अब राष्ट्रपति भवन में भी दस्तक दे दी है। दरअसल, राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले एक सफाईकर्मी की बहू कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके बाद उसके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट किया गया। हालांकि परिवार के बाकि सदस्यों की रिपोर्ट  नेगेटिव आई है लेकिन एहतियातन राष्ट्रपति भवन कैंपस में रहने वाले 125 परिवारों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान Covid-19 के 78 नए मामले आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2081 पर पहुंच गई और इस दौरान संक्रमण से दो और मरीजों की मौत से 47 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। दिल्ली सरकार की तरफ से सोमवार देर रात जारी आंकड़ों में बताया कि 141 संक्रमित ठीक हुए और इन्हें मिलाकर कुल 431 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Seema Sharma

Advertising