कोरोना:  चेन्नई एक्सप्रेस के जरिए पुलिस ने दिया सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज, फोटो Viral

Monday, Apr 06, 2020 - 03:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में भी कोरोना वायरस से हजारों लोग संक्रमित हो चुके हैं और 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। इसी बीच  डॉक्टर और नर्सों के अलावा पुलिस भी अहम कोरोना के खिलाफ जंग में अहम योगदान दे रही है। दरअसल देश में लॉकडाउन किया गया है ताकि कोरोना के संंकट को कम किया जा सके और इसके साइकल को तोड़ा जा सके। ऐसे में पुलिस लोगों से लॉकडाउन में घरों से बाहर नहीं आने की अपील कर रही है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज भी दे रही है।

नागपुर पुलिस ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब समझाने के लिए शाहरुख और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का सहारा लिया है। पुलिस ने शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की उस सीन का फोटो शेयर किया है जब शाहरुख और दीपिका एक ही बेंच पर दूर-दूर बैठे होते हैं। इसके साथ नागपुर पुलिस ने बड़ा ही मजेदार कैप्शन दिया है- Don't underestimate the power of Social Distancing!. लोगों को नागपुर पुलिस का यह अंदाज काफी पंसद आ रहा है। बता दें कि कई राज्यों की पुलिस अपने-अपने तरीके से लोगों को कोरोना से लड़ने और लॉकडाउन का मतलब समझा रही है। कहीं पुलिस लोगों को मोटिवेट करने के लिए गाने गा रही है तो कहीं लॉकडाउन तोड़ने पर लोगों की आरती उतारी जा रही है। वहीं पंजाब में तो पुलिस ने भागड़ा (पंजाबी डांस) डालकर लोगों को घरों में रहने की अपील की।

Seema Sharma

Advertising