Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए मैदान में उतरे सोनू सूद, सोशल मीडिया पर लोगों से की ये अपील

Thursday, Mar 03, 2022 - 03:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना काल में गरीब मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे एक्टर सोनू सूद एक बार फिर लोगों की मदद के लिए आगे आए। सोनी की संस्था सूद चैरिटेबल ट्रस्ट ने यूक्रेन की भारतीय एंबेसी से संपर्क कायम करके भारतीय छात्रों की मदद की पहल शुरू कर दी है। 
 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन में फंसे पंजाब सहित सभी भारतीय छात्रों से सोनू सूद ने अपील की है कि वे युद्ध स्थल के आस-पास जहां हैं, वहीं रहें, ताकि उन्हें सुरक्षित वहां से निकाला जा सके। सोनू सूद का कहना है कि यदि छात्र एक ही जगह रहते हैं, तो भारतीय एंबेसी को उनसे संपर्क करने में आसानी होगी।
 

वहीं, यूक्रेन से लौटे कई छात्रों ने बताया कि कैसे युद्ध के हालात के बीच सोनू और उनकी टीम ने छात्रों की मदद की। सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यूक्रेन में हमारे स्टूडेंट्स के लिए काफी मुश्किल समय और शायद अब तक का मेरा सबसे मुश्किल असाइनमेंट है। 

   
 

Anu Malhotra

Advertising