भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 20 लाख पार, राहुल गांधी का ट्वीट- गायब है मोदी सरकार

Friday, Aug 07, 2020 - 10:27 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस का कहर और भयानक होता जा रहा है। देश में एक दिन में 50 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत में Covid-19 के कुल मामलों की संख्या 20 लाख को पार कर गई है। वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख पार करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि '20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार'।

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने 17 जुलाई को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर इसी रफ्तार से कोरोना फैला तो 10 अगस्त तक 20 लाख से अधिक लोग संक्रमित होंगे, इस मसले पर सरकार को ठोस और नियोजित कदम उठाने चाहिए। राहुल ने जब यह ट्वीट किया था तब देश में 10 लाख कोरोना केस का आंकड़ा पार हुआ था। अब राहुल गांधी की बात सही साबित हुई। देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2027074 तक पहुंच चुकी है जबकि 41585 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Seema Sharma

Advertising