भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 17.50 लाख पार, 11.45 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक

Sunday, Aug 02, 2020 - 11:03 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना के एक दिन में 54,735 मामले सामने आने के बाद रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 17 लाख के पार पहुंच गए जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 11 लाख से ऊपर हो गई है। इससे महज दो दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों ने 16 लाख का आंकड़ा पार किया था। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 17,50,723 हो गए जबकि बीमारी से एक दिन में 853 और लोगों के दम तोड़ने के बाद Covid-19 के कारण मरने वालों की संख्या 37,364 हो गई है।

वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,45,629 हो गई है जबकि देश में 5,67,730 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका इलाज चल रहा है। डेटा के मुताबिक Covid-19 से स्वस्थ होने की दर 65.44 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

यह लगातार चौथा दिन है जब देश में Covid-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, एक अगस्त तक कुल 1,98,21,831 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 4,63,172 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

Seema Sharma

Advertising