पश्चिम बंगाल में 1 जुलाई तक बढ़ाई गईं कोरोना पाबंदियां, ममता बोलीं- सख्ती से करें पालन

Monday, Jun 14, 2021 - 04:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में कोरोना से निपटने के लिए लगाया गया लॉकडाउन अब 1 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि कोरोना पाबंदियां 15 जून को खत्म हो रही थी लेकिन उससे पहले ही इसे आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले ममता सरकार ने 15 से 30 मई तक के लिए पाबंदियों का ऐलान किया था और फिर इसे 15 जून तक के लिए बढ़ाया गया। बंगाल में तीसरी बार कोरोना पाबंदियां बढ़ाई गई हैं।

 

लॉकडाउन की घोषणा करते हुए ममता बनर्जी ने लोगों से सहयोग की अपील की और साथ ही इन पाबंदियों का सख्ती से पालन करने को कहा है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1403 बढ़कर 17651 हो गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 16,896 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1426710 स्वस्थ हुए हैं।

Seema Sharma

Advertising