Corona Lockdown: 'वंदे भारत मिशन'- एयर इंडिया की दो फ्लाइटों से भारत लौटे 363 भारतीय

Friday, May 08, 2020 - 08:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए शुरू किए गए ‘वंदे भारत’ मिशन के पहले दिन नौ बच्चों समेत 363 नागरिकों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो उड़ानें देर रात केरल लेकर पहुंचीं। पहली उड़ान आईएक्स-452 अबुधाबी से 177 यात्रियों और चार बच्चों को लेकर रात 10.12 बजे कोच्चि पहुंची। इन यात्रियों में 49 गर्भवती भी शामिल थीं। दुबई से आई एयर इंडिया की एक फ्लाइट कोझिकोड इंटरनैशनल एयरपोर्ट और दूसरी फ्लाइट कोचिन इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर उतरी।

एयरपोर्ट पर उतरने के बाद इन सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। इन सभी को अब 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। भारत सरकार की ओर से अभी और देशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए ऐसी ही फ्लाइट्स का इंतजाम किया जा रहा है।

Seema Sharma

Advertising