देश में बढ़ रहा कोरोना का कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या 46 हजार के पार, 1568 लोगों की मौत

Tuesday, May 05, 2020 - 10:08 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देशभर में कोरोना वायरस (covid-19) मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 3900 नए मामले सामने आए हैं तथा इस दौरान 195 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1568 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 46433 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं।

कोरोना से संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज आई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1020 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 12727 पर पहुंच गई है। बता दें कि दुनियाभर के कई देश कोरोना की चपेट में हैं और महामारी का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

विश्वभर में अब तक 2,51,045 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 35,78,335 लोग संक्रमित हुए हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही, जिले में वायरस के संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 79 पर पहुंच गई है।

Seema Sharma

Advertising