महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: पुणे में 14 मार्च तक स्कूल-कॉलेज और कोचिंग बंद

Sunday, Feb 28, 2021 - 02:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में टॉप पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई इलाकों में लकडाउन लगाया है। इसी बीच पुणे में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 14 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, निजी कोचिंग संस्थानों को 14 मार्च तक बंद कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुणे शहर के मेयर मुरलीधर मोहोल ने कॉलेज, स्कूल और निजी कोचिंग संस्थाओं को 14 मार्च तक बंद कर दिया है।

 

बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 4924 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 73,734 हो गई है। राज्य में 3648 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20.20 लाख हो गई है जबकि 51 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,092 हो गया है।

Seema Sharma

Advertising