महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में आए 53,605 नए केस, 864 की मौत

Saturday, May 08, 2021 - 11:07 PM (IST)

मुंबईः देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर पिछले कुछ हफ्तों से जारी है। वही दूसरी ओर महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नये मामलों में गिरावट देखी जा रही है। लेकिन पूरी तरह से कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। राज्य में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,605 नये केस दर्ज हुए हैं, जबकि इसी दौरान 864 लोगों की लोगों की मौत दर्ज हुई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में   82,266 रिकवर भी हुए हैं। 

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के हवाले से बताया कि राज्य में कुल 50,53,336 संक्रमितों की संख्या हो चुकी हैं, जबकि 43,47,592 मरीज रिकवर भी हुए हैं। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 75,277 लोगों की जान जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त 6,28,213 एक्टिव केस मौजूद हैं। इससे पहले  शुक्रवार को कोरोना के 54,022 नए मामले रिपोर्ट किए गये थे, जबकि कोरोना संक्रमण से 898 मरीजों की मौत हुई थी। 

वहीं, मुंबई की बात करें तो शहर में आज कोरोना के 2678 नये केस दर्ज हुए है। जबकि 62 लोगों की मौत हुई है और  3608 रिकवर हुए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में 6,74,072 कुल केस मौजूद हैं और अभी तक कुल 13,749 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि शहर में 48,484 एक्टिव केस मौजूद है। 

Pardeep

Advertising