महाराष्ट्र में लगातार 5वें दिन कोरोना वायरस के 50 हजार से कम नए केस, मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

Thursday, May 13, 2021 - 10:19 PM (IST)

मुंबईः देश में कोरोना का कहर पिछले कुछ हफ्तों से लगातार जारी है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिली है। पिछले लगातार पांच दिनों में राज्य में 50 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 42582 नए मामले सामने आए हैं।   

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 850 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में संक्रमण से कुल मौत का आंकड़ा 78,857 पहुंच गया है। राहत की बात रही कि राज्य में गुरुवार को 54,535 लोगों ने कोरोना को मात देते हुए ठीक हुए। फिलहाल राज्य में कोरोना वायरस के 5,33,294 एक्टिव केस हैं।

इधर, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मंत्रिमंडल ने राज्य के बारे में बुधवार को जो निर्णय लिया था, वीरवार को उस पर हस्ताक्षर हुए हैं। इस निर्णय में लॉकडाउन को 15 मई से बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है। इसके साथ बाहर से महाराष्ट्र में आने वाले लोगों की टेस्टिंग की जाएगी। 

वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1946 नए मामले सामने आए, 68 मौतें हुईं और 2037 रिकवर हुए। कुल मामले 6,84,048 हैं। कोरोना से 14,076 की मौत हुई है। कुल 6,29,410 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 38,649 हैंं। 

Pardeep

Advertising