दिल्ली में कोरोना का कहर, लगातार पांचवें दिन 100 से अधिक मरीजों की मौत

Wednesday, Nov 25, 2020 - 12:49 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 6,224 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 10.14 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि बीमारी से 109 और लोगों की मृत्यु होने से राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8,621 हो गई। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को की गईं 24,602 आरटी-पीसीआर जांच समेत 61,381 जांच के बाद ये मामले सामने आए। राष्ट्रीय राजधानी में 11 नवंबर को एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 8,593 नए मामले आए थे। मंगलवार को 109 और लोगों की मौत हुई, जबकि सोमवार को 121 लोगों की मौत हुई थी। 

पिछले 13 दिनों में यह सातवीं बार है जब दैनिक मौतों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गई है। महामारी से गत 18 नवंबर को अब तक सर्वाधिक 131 लोगों की मौत हुई थी। मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 38,501 रही, जो सोमवार को 37,329 थी। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,40,541 हो गई है, जिनमें से 4,93,419 लोग ठीक हो चुके हैं। 

Pardeep

Advertising