कोरोना का कहर : दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रद्द कीं अस्पताल के कर्मचारियों की छुट्टियां

Friday, Jan 07, 2022 - 10:25 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने महानगर के सभी सरकारी अस्पतालों से कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दें। मातृत्व अवकाश और चिकित्सा अवकाश की छुट्टियां इनमें शामिल नहीं है। 

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी एक आदेश में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 के मामलों में हाल में आई बढ़ोतरी को देखते हुए और दिल्ली- एनसीआर में कोविड-19 महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी सरकारी अस्पतालों के एमडी/एमएस/निदेशकों को निर्देश दिया गया है कि तत्काल प्रभाव से सभी चिकित्सा एवं गैर चिकित्सा कर्मियों को मातृत्व अवकाश एवं अन्य चिकित्सा अवकाश को छोड़कर सभी तरह की छुट्टियां रद्द कर दें, अगर ये छुट्टियां पहले ही मंजूर की जा चुकी हैं।'' 

दिल्ली सरकार ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां पहले ही रद्द कर दी हैं और उन्हें निर्देश दिया है कि महानगर से बाहर नहीं जाएं। 

Pardeep

Advertising