दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, लगातार 11वें दिन 2,000 से अधिक नए केस, 9 और मरीजों की मौत

Saturday, Aug 13, 2022 - 10:31 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से नौ लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 2,031 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 12.34 दर्ज की गई। आज लगातार 11वां दिन है जब शहर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 2,136 मामले सामने आए थे और महामारी से 10 लोगों की मौत हो गई थी जो कि पिछले छह महीने के दौरान प्रतिदिन होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा थी। इससे पहले 13 फरवरी को कोविड से 12 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में अब तक संक्रमण के 19,82,433 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 26,376 हो चुकी है। 

बता दें दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार के आदेश में कहा गया है कि मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपए जुर्माना लगेगा। दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि, कार में एकसाथ चलने वाले लोगों पर यह नियम लागू नहीं होगा।

Pardeep

Advertising