देश में कोरोना का ग्राफ गिरा और नीचे,  एक दिन में 60,000 से कम आए नए मामले

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 10:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे गिर रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 60 हजार से भी नीचे पहुंच गई है।  देश में एक दिन में कोविड-19 के 58,419 नए मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,98,81,965  हो गयी ह। भारत में 81 दिनों बाद 60,000 से कम नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। 

 

एक  दिन में 1,576 मरीजों ने तोड़ा दम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 1,576 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या  3,86,713 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 2.55 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 96.27 प्रतिशत हो गई है। 

 

स्वस्थ होने वाले मरीजों की बढ़ी संख्या 
दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.22% दर्ज किए गए हैं।  साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 3.58 प्रतिशत हो गयी है। आंकड़ों के मुताबिक, स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 38वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर  2,87,66,009 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या  7,29,243 है।

 

देश में टीकाकरण अभियान जारी 
देश में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी 27,66,93,572  खुराक दी जा चुकी है।देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News