कोरोना से जंग: सरकार की लोगों से अपील, दीया-मोमबत्ती जलाने से पहले न करें यह काम

Sunday, Apr 05, 2020 - 08:54 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ जंग में पूरे देशासियों को एकजुट होने की अपील की है और इसी तहत उन्होंने रविवार रात को 9 बजे नौ मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करने तथा दीया, मोमबत्ती या अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जालकर रोशनी करके अंधेरकार को दूर करने को कहा है। वहीं पीएम मोदी की अपील पर सरकार ने लोगों  को आगाह किया है कि  मोमबत्ती या दीया जलाने से पहले अल्कोहल वाले हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल नहीं करें क्योंकि वे ज्वलनशील होते हैं।

सेना ने भी लोगों से अपील की और कहा कि हाथ धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल करें। पीआईबी के प्रधान महानिदेशक के एस धतवालिया ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि रविवार रात मोमबत्ती या दीया जलाने से पहले कृपया अल्कोहल आधारित हैंड सैनेटाइजरों का इस्तेमाल करने से बचें। बता दें कि पीएम मोदी ने अपने  वीडियो संदेश में लोगों से यह भी अपील की है कि दीया, मोमबत्ती या मोबाइल फोन की टॉर्च से जब  रोशनी करें तो अपने घरों की छतों, बालकनियों में ही खड़े रहे, सड़कों, गलियों में इकट्ठा न हों। 

 

 

Seema Sharma

Advertising