जम्मू कश्मीर में 75 हजार के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, अब तक 1181 मौतें

Wednesday, Sep 30, 2020 - 08:21 PM (IST)

जम्मू (सतीश) : जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन फैल रहा है जिसके चलते नए केस निरंतर सामने आ रहे हैं। आज कई सप्ताह के बाद आंकड़ा 1 हजार के नीचे पहुंचा है यानि आज 975 नए कोरोना के केस सामने आए हैं जबकि 17 ने जीवन की जंग कोरोना से हारी और 1355 ने जंग जीती। जम्मू कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 1181 लोगों की मृत्यु हुई है। अब तक जम्मू संभाग से 342 और कश्मीर संभाग से 839 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है। श्रीनगर में 292, बडग़ाम में 82, बारामूल्ला में 124, पुलवामा में 68, अनंतनाग में 65, बांदीपुरा में 37, कुपवाड़ा में 67, गांदरबल में 29, कुलगाम में 43, शोपियां में 32 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 184, राजौरी में 32, ऊधमपुर में 18, कठुआ में 22, डोडा में 28, साम्बा में 20, पुंछ में 15, रामबन में 10, रियासी में 6 और किश्तवाड़ में 7 कोरोना रोगी की मृत्यु हुई है।

 

आज कश्मीर संभाग से 407 और जम्मू संभाग से 568 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। कुल 975 मामलों में से 42 बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री व 933 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक 56,872कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 18,987 और कश्मीर संभाग से 37,885 रोगी ठीक हुए हैं। आज 1355 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए, इनमें कश्मीर संभाग से 565 और जम्मू संभाग से 790 लोग ठीक हुए हैं। 


आज तक जम्मू कश्मीर में 16,22,775 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 15,47,705 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 5,76,398 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 15,423 लोगों को रखा गया है और 17,017 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 50,575 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 4,92,202 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है। 
जम्मू कश्मीर में अब तक 75,070 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 29,271 जम्मू संभाग और 45,799 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। जम्मू कश्मीर में 17,017 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 9,942 और कश्मीर संभाग में 7075 मामले एक्टिव हैं। आज सबसे अधिक 353 मामले जम्मू संभाग के जम्मू जिले और 173 मामले श्रीनगर जिले से मामले सामने आए हैं। बडगाम में 48, बारामूल्ला में 53, पुलवामा में 33, अनंतनाग में 16, बांदीपुरा में 15, कुपवाड़ा में 38, गांदरबल में 23, कुलगाम में 6, शोपियां में 2, राजौरी में 27, ऊधमपुर में 41, कठुआ में 12, डोडा में 18, साम्बा में 24, पुंछ में 27, रामबन में 12, रियासी में 19 और किश्तवाड़ में 35 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हंै। 
 

Monika Jamwal

Advertising