कोरोना का असरः श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा सबरीमाला मंदिर, होते रहेंगे पूजा और अनुष्ठान

Friday, Mar 20, 2020 - 10:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केरल सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पतनमतिट्टा जिले के सबरीमला में 29 मार्च से शुरू हो रहे वार्षिक उत्सव के दौरान भगवान अयप्पा के मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक का शुक्रवार को निर्णय लिया। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवयूर भगवान कृष्ण मंदिर भी 21 मार्च से अगले नोटिस तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। उन्होंने कहा , ‘‘दोनों मंदिरों में पारंपरिक अनुष्ठान एवं पूजा होती रहेगी लेकिन वे श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे।''

सबरीमला मंदिर का प्रबंधन संभालने वाले त्राणवकोर देवस्वओम बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पहाड़ी के शिखर पर स्थित यह मंदिर 28 मार्च से लेकर सात अप्रैल तक खुला रहेगा। उसने कहा, ‘‘ लेकिन (श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक) का निर्णय, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जिलाधिकारी की एक रिपोर्ट के आधार पर किया गया है जिस में देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यात्रियों के सबरीमला मंदिर आने पर रोक लगाने का सुझाव दिया गया था।''

अधिकारियों के अनुसार पतनमतिट्टा जिले में अबतक कोविड -19 के नौ पुष्ट मामले सामने आये हैं। गुरुवयूर मंदिर के सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि वह (मंदिर प्रशासन) कोविड-19 की रोकथाम के लिए श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं करने देने के सरकार के निर्देश के तहत 21 मार्च से मंदिर में श्रद्धालुओं को मंदिर में नहीं आने देगा।

Yaspal

Advertising