साम्बा में 108 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लागू , शाम के 7 बजते ही सुनसान हो गई सडक़ें और बाजार

Wednesday, May 05, 2021 - 10:56 PM (IST)

साम्बा, 5 मई (संजीव): कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य प्रशासन के निर्देश पर साम्बा जिले में भी कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया। बुधवार शाम 7 बजे से लेकर सोमवार सुबह 7 बजे तक यह कर्फ्यू लगाया गया है ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। इसी के दृष्टिगत बुधवार शाम 7 बजे कर्फ्यू शुरू होते ही चंद मिनटों में बाजार सुनसान होगए और सडक़ों पर वीरानी छा गई। 


    प्रशासन के अनुसार यह कोरोना कर्फ्यू अगले 108 घंटों तक जारी रहेगा। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों में कमी आएगी और संक्रमितों के साथ-साथ इसका शिकार होने वालों का ग्राफ गिरेगा। बीते कुछ दिनों से साम्बा जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है और संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। 


    हालांंकि इस कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों को परेशानी न आए, इसके लिए प्रशासन ने हिदायत दी है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को राशन, सब्जी तथा अन्य जरूरी सामान की किल्लत नहीं होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि हर हाल में लोगों को आवश्यक सामग्री मिले।

Monika Jamwal

Advertising