कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गोवा में 21 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

Sunday, Jun 13, 2021 - 03:31 AM (IST)

पणजीः गोवा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए कर्फ्यू को 21 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि कर्फ्यू को 21 जून सुबह सात बजे तक बढ़ाया गया है।

सावंत ने टि्वटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘पंचायत और नगरपालिका क्षेत्रों में स्थित दुकानों को भी सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी है। 50 लोगों के साथ शादी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी जिलाधिकारियों की ओर से जारी की जाएगी।''

गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 472 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,62,048 हो गई जबकि 15 मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 2914 हो गई। 

Pardeep

Advertising