कोरोना संकटः PM मोदी कल फिर सभी राज्यों के CM से करेंगे बात, covid-19 पर होगा चर्चा

Wednesday, Apr 01, 2020 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना संकट गहराता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे और मौजूदा स्थिति पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। बता यह दूसरी बार है जब पीएम मोदी सभी राज्यों केे मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने देश में लॉकडाउन की घोषणा करने के अगले ही दिन सभी मुख्यमंत्रियों से सीधी वार्ता की थी।

 

पीएम मोदी राष्ट्र को भी दो बार संबोधित कर चुके हैं और लोगों को इस महामारी की गंभीरता के  बारे में भी बता चुके हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस पर अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की है जिनमें मेडिकल, मीडिया, समाजसेवा, बिजनेस समेत अन्य तबकों के कई लोग शामिल रहे हैं। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1700 के पार जा चुकी है और करीब 48 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि देश में 21 दिन का लॉकडाउन है जो 14 अप्रैल को खत्म होने वाला है।

Seema Sharma

Advertising