भारत में बढ़ी कोरोना की आफत, मरीजों का आंकड़ा 8.78 लाख के पार व 23,174 लोगों की मौत

Monday, Jul 13, 2020 - 10:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना के आतंक के थमने की उम्मीद कम ​होती जा रही है। आए दिन यह महामारी सैंकड़ों लोगों को अपनी चपेट पर ले रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना वायरस संक्रमण के 28,701 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 8,78,254 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,174 हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय हर रोज अपनी रिपोर्ट में कोरोना पर देश की स्थिति को उजागर करती है। आज की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,701 नए मामले सामने आए और 500 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,78,254 हो गई है, जिसमें 3,01,609 सक्रिय मामले है। हालांकि इस सब के बीच राहत भरी खबर यह है कि  5,53,471 लोग इस महामारी को माते देने में कामयाब भी हो गए हैं। 


देश में पिछले चार दिन से लगातार 26 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को 28,637,  शनिवार को 27,114 और शुक्रवार को 26,506 नये मामले सामने आये थे। संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। 

vasudha

Advertising