केरल में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटों में सामने आए  25 हजार से ज्यादा मामले, 189 मरीजों की मौत

Tuesday, Sep 07, 2021 - 07:11 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केरल में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 25 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, “ केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 25,772 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27,320  लोग रिकवर हुए हैं।

वहीं, 189 मरीजों की मौत हुई है। अगर एक्टिव मामलों की बात करें तो इस वक्त 2,37,045 लोगों का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही  39,93,877 लोग रिकवर हो चुके हैं। अभी तक राज्य में करीब  21,820 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं। 

देश में कोरोना का हाल
देश में एक दिन में कोविड-19 के 31,222 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,30,58,843 हो गयी है। वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,92,864 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 290 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,41,042 हो गई, कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। पचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,92,864 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है।

 

 

 

rajesh kumar

Advertising