जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, 2 की मौत, 164 नए मामलों की पुष्टि

Saturday, Dec 25, 2021 - 07:40 PM (IST)

 जम्मू  : जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रत्येक दिन कोरोना से संक्रमितों की मौत हो रही है। आज कोरोना संक्रमण से 2 संक्रमितों ने कश्मीर संभाग में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जबकि 164 नए मामलों की पुष्टि हुई है। आज 124 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। जम्मू कश्मीर में आज 4 जिले श्रीनगर, बारामूल्ला, गांदरबल और जम्मू जिले कोरोना प्रभावित रहे। आज 68,900 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जम्मू कश्मीर में बीते 24 घंटों में 54,120 कोरोना के टैस्ट भी किए गए। 


1355 एक्टिव मामले
जम्मू संभाग से आज 40 और कश्मीर संभाग से 124 नए कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है। जम्मू कश्मीर में अब तक 3,40,598 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 1,26,011 जम्मू संभाग और 2,14,587 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। जम्मू कश्मीर में 1355 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 349 और कश्मीर संभाग में 1006 मामले एक्टिव हैं। 


आज 124 कोरोना संक्रमित ठीक हुए 
जम्मू कश्मीर में अब तक 3,34,722कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं, जिनमें जम्मू संभाग से 1,23,466 और कश्मीर संभाग से 2,11,256 रोगी ठीक हुए हैं। आज 124 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं, इनमें कश्मीर संभाग से 95 और जम्मू संभाग से 29 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। आज तक जम्मू कश्मीर में 1,79,93,527 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से अब तक 45 वर्ष के आयु वर्ग के 1,71,49,043 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। 


मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 4,521
अब तक जम्मू संभाग से 2196 और कश्मीर संभाग से 2325 कोरोना रोगियों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है जिसके चलते मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,521 पहुंच गया है। श्रीनगर में 881, बारामूल्ला में 290, बडग़ाम में 216, पुलवामा में 195, कुपवाड़ा में 167, अनंतनाग में 208, बांदीपुरा में 111, गांदरबल में 81, कुलगाम मे 117, शोपियां में 59 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 1156, ऊधमपुर में 138, राजौरी में 239, डोडा में 136, कठुआ में 153, साम्बा में 120, किश्तवाड़ में 44, पुंछ में 100, रामबन में 67 और रियासी में 43 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। 


होम क्वारंटाइन मेंं 8,225 लोग 
जम्मू कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस की 1,89,72,743 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 1,86,32,145 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 50,89,495 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 8,225 लोगों को रखा गया है और 1355 संक्रमित अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 4,32,495 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 46,42,899 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है। 


17 जिले कोरोना प्रभावित
आज जम्मू कश्मीर में 17 जिले कोरोना संक्रमण से प्रभावित रहे जबकि 3 जिलों से कोई नया मामला सामने नहीं आया। आज सबसे अधिक 51 मामले कश्मीर संभाग के श्रीनगर जिले से सामने आए हैं जबकि जम्मू संभाग के जम्मू जिले से सबसे अधिक 19 नए मामलों की पुष्टि हुई है। बारामूल्ला में 29, बडगाम में 9, पुलवामा में 8, कुपवाडा में 3, बांदीपोरा में 6, गांदरबल में 16, कुलगाम में 1, शोपियां में 1, जम्मू में 19, ऊधमपुर में 4, राजौरी में 1, डोडा में 5, कठुआ में 1, साम्बा में 1, किश्तवाड़ में 5 और पुंछ में 4 कोरोना पाजिटिव के मामले सामने आए हैं। आज कश्मीर संभाग के अनंतनाग और जम्मू संभाग के रामबन और रियासी जिले से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। 


जम्मू कश्मीर
3,40,598 कुल केस
1355 एक्टिव केस
3,34,722 ठीक हुए
4,521 मौतें 
 

Monika Jamwal

Advertising