दिल्ली में कोरोना मामलों ने पकड़ी रफ्तार, एक्टिव मामले 5 हजार के पार, पॉजिटिविटी रेट 7.71%

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 09:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों ने एक बार फिर से खतरनाक स्पीड पकड़ ली है। दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 1,534 नए मामले सामने आए हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सूबे में संक्रमण दर 7.71% तिशत दर्ज की गई है। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,889  नमूनों की कोविड-19 जांच की गई, जिसमें  1,534 नए मामले सामने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,20,559 हो गई है। तीन मौतों के बाद दिल्ली में अब तक कुल 26,229 लोग कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अपनी जान गंवा चुके हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की सख्या बढ़कर 5,119 पहुंच गई है। 

दिल्ली में आज 1,255 मामलों ने रिकवरी दर्ज की है। इसी के साथ अब तक कुल 18,89,211 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,797 नए मामले सामने आए थे जबकि एक मरीज की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 8.18 प्रतिशत रही। वीरवार को कोरोना संक्रमण के 1323 नए मामले दर्ज किए गए थे। पॉजिटिविटी दर 6.69 फीसदी जबकि संक्रमण की वजह से दो लोगों की मौत हुई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News