कोरोना में फिर आया बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में 18.9% ज्यादा नए केस, 441 मौतें

Wednesday, Jan 19, 2022 - 09:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्राॅन से संक्रमण एक बार फिर से देशभर में तेजी से फैल रहा है।  पिछले दिन एक बार फिर से रिकाॅर्ड तोड़ केस सामने आए हैं। 


बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 82 हजार से ज्यादा केस सामने आए, जो कल की तुलना में 18.9% अधिक हैं। वहीं 441 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में कर्नाटक सबसे ऊपर है, यहां कोरोना के 41,457 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 39,207 मामले, केरल में 28,481 मामले, तमिलनाडु में 23,888 मामले और गुजरात में 17,119 मामले सामने आए हैं। 
 
 भारत में इस समय एक्टिव केस 18,31,000 हैं. ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 8961 हो गए हैं. यह कल के मुकाबले 0.79 फीसदी है। वहीं, ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 8961 हो गए हैं. यह कल के मुकाबले 0.79 फीसदी है।   

Anu Malhotra

Advertising