महाराष्ट्र की जगह अब भारत के इस राज्य में बढ़ रहे कोरोना के केस, फिर से लगाना पड़ा लॉकडाउन

Friday, Jul 23, 2021 - 11:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एक समय था जब भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में सामने आ रहे थे लेकिन अब दक्षिण राज्य केरल में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ने लगे हैं। यहां अब हर दिन नए मामलों की संख्या 10 हजार से ज्यादा आ रही है। देश के करीब 10.18 फीसदी संक्रमण के मामले अकेले केरल राज्य से हैं। ऐसे में केरल में इस समय कोरोना पॉजिटिविटी दर सबसे ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से 105 लोगों की मौत हुई है। केरल में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 32 लाख से अधिक है। जबकि पूरे देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 12 लाख 93 हजार 62 है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल में फिर लगा लॉकडाउन

राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। हालांकि इसे सिर्फ शनिवार 24 और रविवार 25 जुलाई को रखा गया है।

Hitesh

Advertising