देश में कोरोना कहर से राहत! पिछले 24 घंटों में मिले 10,126 नए मामले, 332 मरीजों की मौत

Tuesday, Nov 09, 2021 - 09:49 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10 हजार 126 नए मामले सामने आए है वहीं, 332 मरीजों की मौत हुई। फिलहाल, देश में 1 लाख 40 हजार 638 मरीजों का इलाज जारी है। नए आंकड़ों को मिलाकर कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 43 लाख 77 हजार 113 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 4 लाख 61 हजार 389 मरीज जान गंवा चुके हैं।
 

दिल्ली में कोरोना का हाल
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो एक दिन में कोविड ​​​​-19 के 25 मामले दर्ज किए गए और इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं हुई। इस दौरान पॉजिटिविटी दर 0.06 प्रतिशत थी। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।अक्टूबर में दिल्ली में संक्रमण के कारण केवल चार मौतें दर्ज की गईं, जबकि सितंबर में पांच लोगों ने वायरल बीमारी से दम तोड़ दिया था।
 

नवंबर में शहर में अब तक किसी भी कोविड मौत की सूचना नहीं मिली है। नए मामलों के साथ, शहर में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की संख्या बढ़कर 14,40,143 हो गई, इसमें से 14.14 लाख से अधिक मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या 25,091 है।
 

Anu Malhotra

Advertising